गया, बिहार। अपराध पर रोक तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे है। इसी अभियान के तहत की गई कारवाई में 28 मई 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलो में कुल 41 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जिसमे महिला संघ दुष्कर्म मामले में राकेश कुमार, एससी एसटी एक्ट में बोधगया थाना क्षेत्र से सतीश कुमार, महिला कांड में खिजरसराय थाना क्षेत्र से संटू यादव, हत्या के प्रयास के मामले में कोच थाना क्षेत्र से विनोद मांझी संग एक महिला अभियुक्त, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से परदेसी मांझी, कारु मांझी, फतेहपुर थाना क्षेत्र से धनुषधारी यादव, धोखाधड़ी के मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र से राजीव खान, रंजीत कुमार, चोरी मामले में डोभी थाना क्षेत्र से अमन कुमार, विशाल कुमार, गोविंद कुमार, एवं अन्य शीर्ष कांडों में परैया थाना क्षेत्र से रामशीष यादव, विकाश कुमार, तथा शेरघाटी थाना क्षेत्र से राजेश यादव की गिरफ्तारी की गई। इसके अतिरिक्त जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत 11 लीटर देसी शराब, लगभग 11 लीटर अंग्रेजी शराब, 1324 लीटर महुआ शराब, एवं दो कार बरामद कर कुल 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें, चंदौती, कोतवाली एवं वजीरगंज थाना क्षेत्र से एक एक अभियुक्त, खिजरसराय, चेरकी, आमस एवं डेल्हा थाना क्षेत्र से दो दो अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई। वहीं अवैध खनन तथा वह ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चार ट्रैक्टर बरामद कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।
0 टिप्पणियाँ