गया ,बिहार। सोशल मीडिया पर हथियार संग तस्वीरें वायरल करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार। गया पुलिस के द्वारा लगातार अपराध पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थाना निमचक बथानी के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर अवैध अग्नियोस्त्र के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर आस पास के लोगों में भय उत्पन्न कर रहा है। अगल बगल के लोग इस बात से भयभीत हैं कि कहीं उसके द्वारा किसी प्रकार की कोई अपराधिक घटना को अंजाम न दिया जाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल निमचक बथानी के द्वारा तुरंत कारवाई करते हुए ग्राम कटारी अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमे तस्वीरे साझा कर रहे अभियुक्त उत्तम कुमार, पिता उपेंद्र पासवान के घर से 315 बोर का देशी पुराना राइफल, एवं एक अर्धनिर्मित राइफल बरामद किया गया। एवं उत्तम कुमार अपने घर से फरार पाया गया। जानकारी हो कि पुलिस के द्वारा उत्तम कुमार की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ