Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

अवैध हथियार लेकर घूमने एवं भय उत्पन्न करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।

गया ,बिहार। अवैध हथियार लेकर घूमने एवं भय उत्पन्न करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। दिनांक 12 मई 2023 को जिले में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत गया पुलिस के द्वारा अपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिस क्रम में रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीकानेर स्वीट्स गेवल बीघा मोड़ के पास चेकिंग के क्रम में पाया गया कि एक अभियुक्त पुलिस को देखकर हड़बड़ में भागने का प्रयास कर रहा है जिसके पश्चात सशस्त्र बलों के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ कर जांच के क्रम में यह पाया गया कि पकड़ाए अभियुक्त के पास एक नीले रंग का रेड़मी मोबाइल समेत एक अवैध देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस मौजूद है जो उसने अपनी कमर में फसाए रखा है। मामले की गंभीरता को समझते हुए अवैध हथियार लेकर स्कूटी से घूमने एवं भय उत्पन्न करने के मामले में अभियुक्त सन्नी कुमार उर्फ विपुल, पिता माधव सिंह उर्फ दीना सिंह, थाना पुलिस लाइन जिला गया को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ