Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

जाती सूचक सब्द का प्रयोग कर गली गलौज करने के मामले में 6 अभियुक्त गिरफ्तार।

गया ,बिहार। गया पुलिस द्वारा अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत वजीरगंज , अलीपुर एवं बोधगया थाना क्षेत्र से तीन अलग-अलग मामलो में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने एवं मारपीट करें के आरोप में वजीरगंज थाना क्षेत्र से प्रभु यादव पिता ललन सिंह, नवलेश यादव पिता रामेश्वर यादव, पिंटू यादव पिता विश्वेश्वर यादव जबकि अलीपुर थाना क्षेत्र से अभय राय पिता विनय राय एवं बोधगया थाना क्षेत्र से गौरव कुमार पिता शिव कुमार, एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र से छोटू यादव पिता शामिल यादव की गिरफ्तारी की गई। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ