कानपुर, उ.प्र.। हमारा कानपुर सामाजिक संस्था द्वारा आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु आयोजित की गई कार्यशाला। विश्व भारती ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज में लगाया गया प्रशिक्षण शिविर। हमारा कानपुर सामाजिक संस्था के सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी कानपुर, नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर के उप नियंत्रक शिवराज सिंह, चीफ वार्डन रोहित मेहरोत्रा आदि के उपस्थिति में गोविंद नगर कच्ची बस्ती स्थित विश्व भारती ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज में आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य ट्रेनर सहायक उप नियंत्रक विष्णु कुमार शर्मा के द्वारा यह बताया गया कि गर्मी के महीनों में 8 ज्यादा लगती है इसलिए हम सभी को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आज कई प्रकार के होते हैं और उन सब से बचने एवं सुरक्षा के तरीके भी विभिन्न होते हैं जिसके बारे में उन्होंने सभी को विस्तृत जानकारी देते हुए आग को काबू में करने हेतु प्रशिक्षित किया। इस कार्यशाला का मंच संचालन संस्था के संस्थापक राजीव अग्रवाल जी के द्वारा किया गया, एवं सहायक ट्रेनर जया सचान तथा संस्था की प्रधान सचिव विनीता अग्रवाल द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। जानकारी हो कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में योगेंद्र मिश्रा, राजेश निगम, देवांश भाटिया, जितेश सीरवानी, विक्रम दुबे आदि लोगों का भी सहयोग रहा। वही इस प्रशिक्षण शिविर में सभी वार्डन ओं के द्वारा विष्णु शर्मा जी का जन्मदिन के कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेंद्र गुप्ता, अंकुर शर्मा, राजीव भट्ट, ओमप्रकाश झुरानी, राजीव वर्मा, जया सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नरेश साहू, गोविंद साहू, मनोज सक्सेना, अनिरुद्ध गुप्ता, सूची केशवानी, उज्जवल श्रीवास्तव, सूरज दीक्षित, सुनीता श्यामा, धीरज अभिनव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ