गया, बिहार। एजेंट आईडी की आड़ में निजी यूजर आईडी का प्रयोग कर अवैध टिकट की दलाली करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार। मुख्यालय हाजीपुर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट गया एवं सीआईबी गया के द्वारा संयुक्त रुप से की गई कारवाई में लक्ष्मी सहाय लेन रोड स्थित शुभम टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान में स्थानीय थाने के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में निर्धारित दुकान के संचालक वीरेंद्र प्रसाद उम्र 44 वर्ष पिता स्वर्गीय उमाशंकर प्रसाद बैरागी, थाना डेल्हा, जिला गया के निवासी है की उपस्थिति में सभी उपकरणों की जांच की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि दुकान संचालक के द्वारा एजेंट आईडी की आड़ में 6 अलग अलग व्यक्तिगत आईडी का प्रयोग कर 4 पास्ट ई टिकट एवं 6 भविष्य की यात्रा हेतु बनाए गए हैं, जिन्हें बरामद कर पुलिस बल के द्वारा टिकट बनाने में प्रयुक्त मॉनिटर, सीपीयू, माउस, कीबोर्ड, एवं मोबाइल को जप्त कर वहां उपस्थित दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी हो कि बरामद टिकट का अनुमानित मूल्य करीब 20,342 रुपए हैं।
0 टिप्पणियाँ