गया, बिहार। अपहृत बालक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद बताया जान का खतरा। मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुर्जनखाप का है, जहा बीते कुछ दिन पहले अपहरणकर्ताओं के द्वारा पुलिस वेश में दुर्जनखाप निवासी 27 वर्षीय बैजंती देवी के 12 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार का अपहरण आधी रात को कर लिया गया था। लगभग 4 दिनों तक अपने कब्जे में रखने के बाद जब मीडिया द्वारा खबर चलाई गई तब जाकर अपहरणकर्ता अपराधियों ने बच्चे को अपने कब्जे से छोड़ा। पीड़ित के द्वारा प्रशाशन पर आरोप लगाया गया की बच्चे को मुक्त होने के बाद मोहनपुर थाने में नहीं दर्ज किया गया 164 का बयान । मोहनपुर थाने की लापरवाही के कारण बच्चे ने गया के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाई गुहार और कहा की हुजूर हमारी जान को खतरा है हमें बचा लीजिए अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम मारे जाएंगे । बच्चा बिल्कुल डरा और सहमा हुआ है। पीड़ित बच्चे ने कहा की यदि हमारी फरियाद नही सुनी गई और कारवाई नही हुई तो हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय में भी जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
0 टिप्पणियाँ