कानपुर, उ.प्र.। सिविल डिफेंस कानपुर नगर के द्वारा आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। 31 मई 2023, दिन बुधवार को कानपुर नगर अंतर्गत नागरिक सुरक्षा मुख्यालय एवं प्रशासन से प्राप्त निर्देशानुसार आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से सिविल डिफेंस कानपुर द्वारा एक कार्यशाला आयोजित का आयोजन किया गया। जानकारी हो की यह कार्यशाला पनकी स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज एवं शताब्दी नगर, पनकी, रतनपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित की गई थी, जिस दौरान मुख्यालय से आए मुख्यालय प्रभारी, एडीसी नीरज चक, पनकी के एडीसी विमलेश यादव, एडीसी भंडारण गुलाम नबी, नगर स्टाफ अधिकारी योगेंद्र मिश्र, सतीश अरोड़ा, रविंद्र सिंह राजा आदि लोगों की उपस्थिति में वहां मौजुद बच्चों, क्षेत्रीय नागरिकों एवं सिविल डिफेंस के वार्डनो को आग से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ अफसर नागरिक सुरक्षा कैफ मोहम्मद खान के द्वारा किया गया, इसके अतिरिक्त डिप्टी पोस्ट वार्डन रजत अवस्थी एवं रवीश तोमर के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीराम कटिहार, राजेश शर्मा, हृदय शंकर, रवि शर्मा, प्रभात शर्मा, शिवा सैनी, महपारा बेगम, रमा दुबे, अजय सिंह, आशीष दुबे, करुणा शंकर, सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ