गया, बिहार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आरपीएफ गया ने आयोजित किया योग कार्यक्रम। आज दिनांक 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी, एवं कर्मियों के द्वारा प्रातः 6:30 बजे से योग कार्यक्रम किया गया। जानकारी हो कि यह कार्यक्रम सहायक सुरक्षा आयुक्त महोदय के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रभारी निरीक्षक गया की भी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त योग कार्यक्रम में 6 सहायक उप निरीक्षक, 5 प्रधान आरक्षी एवं 18 आरक्षी समेत कुल 31 बल सदस्य उपस्थित रहें। बता दें कि यह कार्यक्रम सभी सुरक्षाकर्मियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न योग प्रैक्टिस के माध्यम से पूर्ण किया गया।
0 टिप्पणियाँ