Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

समाजसेवी मदन केसरी ने नीट की परीक्षा में सफल हुए छात्रों को किया सम्मानित।



गया, बिहार। समाजसेवी मदन केसरी ने नीट की परीक्षा में सफल हुए छात्रों को किया सम्मानित। गया जिला अंतर्गत मायापुर स्थित बाराचट्टी प्रखंड के रोही पंचायत के दो छात्र जिन्होंने नीट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाकर सफलता प्राप्त की उन्हें समाजसेवी मदन केसरी के द्वारा फूल और बुके देकर सम्मानित किया गया, तथा उनके आने वाले भविष्य हेतु शुभियामनाएं दी गईं। जानकारी हो सफल छात्र प्रवीण कुमार पिता कुलदीप यादव ने 720 में से 640 अंक एवं पियूष कुमार पिता उमेश गुप्ता ने 720 में से 622 अंक लाकर अपने जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता पिता एवं गुरुओं को जाता हैं जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से वे इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। मौके पर वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष राजेश केसरी, शतीश केसरी, सूरज सिन्हा, रोशन गुप्ता, राजू केसरी, विनोद केशरी समेत कई लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ