गया, बिहार। दिनांक 31.07.2023 को चोरी की मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को रेल पुलिस बल गया के द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 01 से गिरफ्तार किया गया। थर्ड टेक्नीशियन के पद पर पदास्थापित एक व्यक्ति जिनका नाम रवि भूषण पिता स्वर्गीय गगन देव प्रसाद थाना अररिया जिला अररिया के निवासी के द्वारा आरपीएफ पोस्ट गया अंतर्गत एक शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें इनके द्वारा यह बताया गया इन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक पर अपना सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है मामले की सूचना के पश्चात सीसीटीवी कैमरे से जाँच कर की गई कार्रवाई में हावड़ा छोड़ की तरफ से आरपीएफ गया एवं सीआईबी गया के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जितेंद्र कुमार उर्फ बूटा उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय राजू प्रसाद थाना कोतवाली जिला गया का निवासी है। पकड़ाए अभियुक्त की तलाशी ली जाने पर उसके पास से दो एंड्राइड मोबाइल को बरामद किया गया जिसके विषय में उसने यह बताया कि दोनों मोबाइल उसके द्वारा यात्रियों से चोरी किया गया है। बरामद मोबाइल को जप्त कर इस संदर्भ में जीआरपी गया अंतर्गत कांड संख्या 221/23 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर एक रफ़्तार समय संचार उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को किसी भी प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या नही दी जाती है, एक रफ़्तार समय संचार ने पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह किसी प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती है एक रफ़्तार समय संचार उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले अपने दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।
Contact us- जानकारी व घटनाएं यहां शेयर करें। (अगर आप चाहते हैं तो आपका नाम गुप्त
0 टिप्पणियाँ