कानपुर, उ.प्र.। अवैध कब्जे से मुक्त करा , बुजुर्ग महिला को वापस दिलाया मकान। कानपुर शहर के एंकर लिधौरा के एक प्राचीन मंदिर का अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था, तथा आसपास के क्षेत्र में दुकानों का निर्माण करा कर मंदिर से मूर्तियां गायब कर दी गई थीं। इस मामले ले की जानकारी प्राप्त होते ही निरीक्षण हेतु किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। बता दें कि निरीक्षण के दौरान एक बुजुर्ग महिला के मकान को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से कब्जामुक्त कराकर उस बुजुर्ग महिला के घर को उन्हे वापस लौटाया गया तथा मौके पर उपस्थित एसीपी एवं थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिए गए कि इस क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण न होने दिया जाए तथा यदि ऐसा होता है तो दोषियों पर सख्त से सख्त कारवाई की जाए।
0 टिप्पणियाँ