गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22 जुलाई 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में कुल 98 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जिसमें हत्या मामले में इमामगंज थाना क्षेत्र से रामप्रवेश दास, लुटुआ थाना क्षेत्र से दो महिला अभियुक्त, बलात्कार के मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र से सरहान अली, एससी एसटी एक्ट के तहत बुनियादगंज थाना क्षेत्र से रामकुली यादव, अतरी थाना क्षेत्र से राजा यादव, गुरारू थाना क्षेत्र से सुरेंद्र यादव, टनकुप्पा थाना क्षेत्र से कोशल कुमार, एससीएसटी थाने के अभियुक्त जेपी पाठक, आर्म्स एक्ट के तहत बोधगया थाना क्षेत्र से दो, मुफस्सिल तथा बेलागंज थाना क्षेत्र से तीन, एवं टनकुप्पा, पंचानपुर एवं बांकेबाजार थाना क्षेत्र से एक एक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। सांप्रदायिक घटना के मामले में फतेहपुर थाना क्षेत्र से रौशन कुमार, राजेन्द्र दास, धोखाधड़ी के मामले में रामपुर थाना क्षेत्र से अजीत पांडे को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त हत्या के प्रयास के मामले में आंती, खिजरसराय, अतरी, महकार एवं निमचक बथानी थाना क्षेत्र से एक एक तथा वजीरगंज थाना क्षेत्र से 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं दहेज अधिनियम के मामले में गुरारू थाना क्षेत्र से श्रवण कुमार, डोभी थाना क्षेत्र से चोद्रिका यादव, महिला कांड में गुरूआ तथा मगध मेडिकल थाना क्षेत्र से एक एक अभियुक्त तथा अतरी थाना क्षेत्र से चार अभियुक्त, चोरी मामले में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से एक तथा पुलिस पर हमला करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत की गई कारवाई में भारी मात्रा में देशी तथा विदेशी शराब बरामद कर 3 मोटरसाइकिल, एक पिकअप और एक कार समेत कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कारवाई में दो ट्रैक्टर एवं दो मोटरसाइकिल बरामद कर कुल 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
0 टिप्पणियाँ