कानपुर, उ.प्र.। शिवराजपुर सरैया घाट गंगा पुल के ऊपर से एक व्यक्ति ने लगाई छलांग। परिवार सहित गंगा स्नान करने आया था युवक। ताजा मामला कानपुर शहर के शिवराजपुर सरैया घाट गंगा पुल का है जहां अपने परिवार संग गंगा स्नान करने आया एक युवक ने पुल के ऊपर से गंगा नदी में छलांग लगा दि। सूचना प्राप्त होते ही एनडीआरएफ की टीम सहित पुलिस प्रशासन ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक की खोज में निकल गई। नदी में कूदे व्यक्ति के परिजनों की माने तो युवक किसी बीमारी से ग्रसित था एवं मां और भाई को चकमा देकर उसने यह काम किया।
0 टिप्पणियाँ