गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार है विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं जिस क्रम में दिनांक 24 जुलाई 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में कुल 29 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें बलात्कार के मामले बोधगया थाना क्षेत्र से राम कुमार, हरीश कुमार, शुभम कुमार, जाहिर खान, वाहन चोरी के मामले में फतेहपुर थाना क्षेत्र से मिंटू कुमार, अलीपुर थाना क्षेत्र से सत्यम कुमार, विकाश कुमार, रामपुर थाना क्षेत्र से अभिजीत कुमार, बैजू कुमार, महिला कांड में आमस थाना क्षेत्र से सुरेंद्र कुमार, एवं धोखाधड़ी के मामले में रामपुर थाना क्षेत्र से मोहम्मद मोहसिम इकबाल को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत की गई कारवाई में भारी मात्रा में देसी तथा विदेशी शराब एक टेंपो एक कार एवं 5 मोटरसाइकिल बरामद कर कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें वजीरगंज थाना क्षेत्र से कारू मांझी एवं पंकज चौधरी, मोहनपुर थाना क्षेत्र से उमेश यादव, फतेहपुर थाना क्षेत्र से अशोक कुमार, तथा डोभी थाना क्षेत्र से संजय मांझी को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 6 ट्रैक्टर बरामद कर 3 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई।
0 टिप्पणियाँ