गया, बिहार। चोरी की मोटरसाइकल समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार। मामला रामपुर थाना क्षेत्र का। गया जिला अंतर्गत अपराध पर रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं जिस क्रम में रामपुर थाने की पुलिस बल के द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा था। वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि अभियान के क्रम में दिनांक 24 जुलाई 2023 को मिर्जा गालिब कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़ भागते पाया गया जिसके पश्चात दोनों अभियुक्तों को सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाए दोनों अभियुक्त का नाम बैजू कुमार पिता अजय चौधरी, चरण एवं अभिजीत कुमार पिता अजय पासवान दोनों कल्दासपुर, थाना रामपुर जिला गया के निवासी हैं। बता दें कि उनके द्वारा छोड़कर गई बाइक के कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके पश्चात बाइक के सत्यापन के पश्चात यह पता चला कि वह बाइक चोरी का है एवं उसके संबंध के पटना के फतुहां थाना अंतर्गत शिकायत दर्ज है। इस संदर्भ में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि गिरफ्तार अभियुक्त बैजू कुमार का एक आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमे इसके विरुद्ध चंदौती थाना अंतर्गत पूर्व से एक मामला दर्ज है।
0 टिप्पणियाँ