गया, बिहार। गया जिला अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध गया पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 24 जुलाई 2023 को पुलिस द्वारा की गई कारवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलो में कुल 6 ट्रैक्टर सहित 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जिसमे चेरकी थाना क्षेत्र से बिंदु मांझी एवं प्रमोद कुमार तथा भदवर थाना क्षेत्र से बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस बल द्वारा आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ