गया, बिहार। समाहरणालय सभागार, गया में कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक। कृषि तथा बिजली विभाग के सभी पदाधिकारी रहे उपस्थित। दिनांक 25 जुलाई 2023 को गया समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में कृषि एवं बिजली विभाग के सभी पदाधिकारीयों की औपस्थिति में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई जिसमें गया जिलाधिकारी ने इस वर्ष वर्षा काफी कम होने के कारण कम रोपनी होने पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में पूरी तत्परता से रोपनी पर नज़र रखेंगे। वहीं बिजली विभाग के अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी परिस्थिति में कृषि फीडर में 12 घंटे तक बिजली की सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए, तथा किसी प्रकार की असुविधा एवं 15 दिन से अधिक समय तक ट्रांसफार्मर खराब रहने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित पदाधिकारी पर कठोर कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी किसानों की रोपनी पंप सेट एवं बिजली पर ही निर्भर है अतः सभी कनीय अभियंता अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर पूरी निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने सरकार द्वारा डीजल अनुदान के संबंध में उठाए गए कदमों के बारे में बताते हुए सभी कृषि प्रखंड पदाधिकारी एवं आत्मा पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में ऑनलाइन आवेदन तेजी से जेनरेट कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आगामी दो दिनों के अंदर अपने अपने क्षेत्र में सभी किसानों से 5-5 आवेदन जनरेट करा कर 15 दिनों के भीतर उनकी सहायता करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने अगस्त माह से यूरिया तथा डीएपी के कालाबाजारी की आशंका जताते हुए पुर्व से ही धावा दल तथा स्टॉक जांच कर तैयारियों हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े सभी अनुमंडल पदाधिकारीयों को आवश्यक जांच एवं छापेमारी करवाने हेतु आदेशित किया। बता दें कि इस बैठक में अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि एवं बिजली विभाग के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ