गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, चलाए जा रहे इसी अभियान के क्रम में दिनांक 21 जुलाई 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में कुल 9 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई जिसमें चोरी मामले में बेलागंज थाना क्षेत्र से अल्मेंद्र कुमार, पुलिस पर हमला के आरोप में कोंच थाना क्षेत्र से श्याम कुमार जबकि रंगदारी मामले में वजीरगंज थाना क्षेत्र से पट्टू सिंह, विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि आर्म्स एक्ट के मामले में मुहम्मद नाजिर हुसैन, मुन्नू कुमार, आरिफ अली एवं नरेश यादव की गिरफ़्तारी की गई। साथ ही साथ जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत की गई कारवाई में कुल 17 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया, वहीं अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को बरामद किया गया।
0 टिप्पणियाँ