Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

आर्म्स एक्ट के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार। मामला परैया थाना क्षेत्र का।



गया, बिहार। आर्म्स एक्ट के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार। मामला परैया थाना क्षेत्र का। दिनांक 21 जुलाई 2023 को पुलिस अपर निरीक्षक चंद्रनाथ झा, अपनी गश्ती दल के साथ गश्त पर थे, जिस दौरान किसान भट्ठा के पूरब मोरहर नदी के पास से पुलिस को देखकर भागते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा गया। पकड़ाए अभियुक्तों के पास से दो एंड्रॉयड फोन, एक मिनी राइफल समेत 15 जिंदा कारतूस,1 प्रयोग किया गया खोखा एवं 1 हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया, जिसके पश्चात उनकी निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्तों का नाम कुन्नू कुमार पिता भोला मांझी, मोहम्मद नाजिर हुसैन पिता मुस्ताक अंसारी एवं नरेश यादव पिता मुनारिक यादव सभी थाना गुरारू, जिला गया के निवासी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ