गया, बिहार। चोरी की गाड़ी संग तीन अभियुक्त गिरफ्तार। मामला बोधगया थाना क्षेत्र का। दिनांक 5 जुलाई 2023 को बाराचट्टी थाना क्षेत्र निवासी अरुण कुमार, पिता ऋतु यादव के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि बोधगया थाना क्षेत्र से कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी चुरा ली गई। मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही थी। तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन की सहायता एवं सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के माध्यम से कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी। लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस बल के सदस्यों के द्वारा बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचहाथ्ठी के पास से एक अभियुक्त चंदन कुमार, पिता विजय साहू, थाना अतरी, जिला गया को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्त देवनन्दन यादव, पिता उपेंद्र यादव थाना चौपारण एवं दीपक कुमार, पिता रामप्रवेश मिस्त्री, थाना परसा को गिरफ्तार किया गया। बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की गई गाड़ी, चोरी में प्रयुक्त की गई गाड़ी, पांच स्मार्टफोन, 7500 रुपए नगद, एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जानकारी हो की अपराधियों द्वारा चोरी के पश्चात् गाड़ी का नंबर प्लेट भी बदल दिया गया था, जिसके पश्चात सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ