गया, बिहार। मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार। चोरी गए चार मोटरसाइकिल बरामद। इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज बस स्टैंड के पास बाइक चोरी गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा चोरी किए गए चार मोटरसाइकिल को लाकर ग्राहकों को चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के संबंध में बातचीत करने की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी किया गया। छापेमरी के क्रम में एक विधि विरुद्ध बालक को चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ पाया गया जिसके पश्चात उस बालक को पुलिस बल के द्वारा निरुद्ध किया गया। उसी विधि विरुद्ध बालक की निशानदेही पर बाइक चोरी गिरोह के एक अभियुक्त सुधीर कुमार, पिता संतोष सिंह, थाना इमामगंज जिला गया को गिरफ्तार किया गया, एवं सुधीर कुमार की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त रोहित कुमार पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर साव, थाना इमामगांज, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। बता दे कि पकड़ाए सभी अभियुक्तों के पास से कुल दो मोबाइल एवं चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस संदर्भ में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ