गया, बिहार। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के डायरेक्टर जनरल श्री जी अशोक संग जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने की बैठक। 1991 बैच के आईएएस रहे, श्री जी अशोक जी के संग गया शहर के होटल ऑक्स में जिलाधिकारी एसएम ने की बैठक जिसमे मुख्य रूप से निरंजना नदी के पुनर्जीवित करने के संबंध में कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बता दें कि इस बैठक ने बिहार सरकार द्वारा भुर्गव जल को संरक्षित रखने हेतु उठाए जा रहे कदम, जैसे पेयजल के लिए फल्गु नदी में ट्यूबवेल बंद कर गंगा जल आपूर्ति के माध्यम से नदी के वाटर लेवल को बरकरार रखना, गया जी डैम की विशेषता आदि के बारे में विस्तार से बात की गई। आईएएस श्री जी अशोक जी ने गया जी डैम एवं गंगा जल आपूर्ति से लोगों तक पेयजल उपलब्ध कराने एवं भूगर्भ जल स्तर संरक्षण हेतु उठाए गए कदम को बेहद सराहा। इसके अतिरिक्त फल्गु तट पर प्लांटेशन करना, विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर चेकडैम बनाना, शिल्ट कम करने आदि के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं जिलाधिकारी एसएम ने बताया कि 3 माह के अंदर आईआईटी कानपुर से एक टीम फल्गु नदी को पुनर्जीवित करने के संदर्भ में विस्तार से स्टडी करेगी एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराएगी, जिस आलोक में आगे की कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ