Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कटिया लगाकर बिजली लेने का विरोध करने पर हुआ विवाद।



कानपुर, उ.प्र.। कटिया लगाकर बिजली लेने का विरोध करने पर हुआ विवाद। जी हां, ताजा मामला कानपुर शहर के कल्याणपुर, दयानंद विहार क्षेत्र का है जहां सास ससुर द्वारा बिजली नहीं देने पर जमकर विवाद हुआ जिस कारण न्याय की गुहार लगाने सास को जाना पड़ा पुलिस के पास। पीड़ित सास लक्ष्मी कुशवाहा की माने तो उनके बेटे द्वारा अवैध रूप से कटिया लगाकर बिजली ली जाती है, जिसका उनके और उनके पति द्वारा विरोध किया जाता है, जिस वजह से आए दिन उनके घर पर विवाद होते रहता है। उन्होंने बताया कटिया डालने के क्रम में उनकी बेटी के लड़के को करंट लग गया था, जिसके पश्चात उनके दूसरे लड़के द्वारा बड़ी मशक्कत से उसे बचाया गया था जिसके बाद उनके बड़े बेटे और बहू द्वारा छोटे बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर वो लोग फरार हो गए थें। बता दें कि पीड़ित महिला के अनुसार उनके द्वारा पूर्व में भी स्थानीय चौकी में आवेदन दिया गया था, एवं पुनः वे न्याय की गुहार लगाते हुए थाने पहुंची हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ