Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, अवैध आर्म्स समेत आर्म्स बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद।



गया, बिहार। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार गया जिला अंतर्गत अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे है, जिस क्रम में दिनांक 19 जुलाई 2023 को एसएसपी आशीष भारती द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया गया कि एसटीएफ द्वारा हुलसगंज थाना क्षेत्र से एक अभियुक्त रविंद्र कुमार पिता स्वर्गीय बालक मिस्त्री को अवैध हथियार संग गिरफ्तार किया गया, जिसके पश्चात उसके पास बरामद हथियार के विषय में पुछताछ करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि उसके द्वारा वह हथियार बेलागंज थाना क्षेत्र से खरीदा गया था, जिसकी सूचना एसटीएफ पदाधिकारियों द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक गया को दी गई, जिसके आलोक में अपर थानाध्यक्ष बेलागंज, संग अन्य पदाधिकारियों को शामिल कर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में शेखबिगहा गांव स्थित एक खपड़ा वाले मकान से एक प्लास्टिक में रखे अवैध हथियारों को बरामद किया गया। बता दें कि हथियार को बरामद कर घर की तलाशी लेने पर आर्म्स बनाने में प्रयुक्त अन्य सामान ड्रिल मशीन, व्याइस लोहा, रेती, पिलास, पेचकस, रिंच, छेनी, हथौड़ा एवं कट्टर पीलास भी बरामद किया गया। जानकारी हो कि सभी सामानों को जप्त कर पुलिस के द्वारा मामले में आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ