कानपुर, उ.प्र.। योगी जी के शासन में पुलिस प्रशासन की ड्यूटी सख्त। डीसीपी रवीना त्यागी के सख्त निर्देशों का हुआ बड़ा असर। कानपुर शहर के घंटाघर चौराहे पर आए दिन ई रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण ट्रैफिक की समस्या देखने को मिलती थी, जिस पर कारवाई करते हुए वहां ट्रैफिक पर तैनात कुलदीप पांडे का सराहनीय कार्य देखने को मिला। बता दें कि जब एक रफ्तार समय संचार की टीम घंटाघर चौराहे का मुआयना करने पहुंची तो हमने पाया कि तपती धूप में भी ट्रैफिक सिपाही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि बीते दो महीनों में ट्रैफिक कर्मचारियों की कर्मठता के कारण शहर में कई चौक चौराहों पर जाम की समस्या से निजात देखने को मिली है, तथा उनके द्वारा कई स्थानों पर वन वे लागू कर ट्रेफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का काम किया गया है। आइए सुनते हैं ट्रैफिक पर तैनात कुलदीप पांडे जी की बातो को।
0 टिप्पणियाँ