कानपुर, उ.प्र.। वन वे डाइवर्जन से प्रभावित दुकानदारों ने किया आंशिक हड़ताल। ज्ञापन देकर सुनाई अपनी बात। ताजा मामला कानपुर शहर के तिराहा कल्याणपुर से है जहां डीसीपी यातायात रवीना त्यागी द्वारा जीटी रोड कल्याणपूर्ण तिराहा तक वन वे का आदेश दिए जाने पर डाइवर्जन की वजह से प्रभावित दुकानदारों ने ज्ञापन सौंप अपनी बातो को रखा। आंशिक हड़ताल के माध्यम से सभी दुकानदारों ने यह कहा कि डीसीपी रवीना त्यागी के आदेशों का कोई पालन नहीं हो रहा उसका उल्टा असर देखने को मिल रहा, ई रिक्शा चालकों द्वारा मनमानी ढंग से दुकान के सामने रिक्शा खड़ी कर दी जाती है जिसके विरोध में बोलने पर उल्टा उन्हें ही खड़ी खोटी सुनाई जाती है जिससे सभी व्यापारी परेशान हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए सभी व्यापारियों ने कहा कि कल्याणपुर विधानसभा की स्थानीय महिला विधायक नीलिमा कटियार तथा लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले जी ने भी मामले में चुप्पी साध रखी है, उनके द्वारा भी जनता की समस्या को नहीं सुना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ