गया, बिहार। डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुआ डिजिटल साक्षरता कैंप का आयोजन। खिजरसराय के हमारा पंचायत अंतर्गत डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीविका सामुदायिक संगठन के माध्यम से डिजिटल साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जीविका एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल लेनदेन के विषय में जानकारी उन्हें के विषय में बताया गया। प्रबंधक सुक्ष्म वित्त ने जीविका दीदियों को बैंकिंग लेन देन, सामाजिक सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन समेत आदि कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर जीविका सदस्यो ने अपना अनुबंध साझा कहते हुए कहा कि पहले महिलाओं को केवल घर तक ही सीमित करके रखा जाता था किंतु आज महिलाएं बैंक जाकर बेझिझक पैसों का जमा एवं निकासी कर रही हैं। जीविका समूह ने बहुत सी महिलाओं का जीवन सुधारा है। इस मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार, जीविका जिला कार्यालय से ब्रजेश कुमार, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सत्यवंती देवी, समेत कई जीविका सदस्य उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ