Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

एक्सिस बैंक में सामने आया धोखाधड़ी का एक और मामला।



कानपुर, उ.प्र.। एक्सिस बैंक में सामने आया धोखाधड़ी का एक और मामला। जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश के सिविल लाइन स्थित एक्सिस बैंक के ग्राहक स्वरूप नगर निवासी आशीष मनी के द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि एक्सिस बैंक का कर्मचारी बन कॉल के माध्यम से उनके साथ धोखाधड़ी किया गया था। पीड़ित आशीष मनी जो कि फील्ड गन फैक्ट्री में कर्मचारी हैं, ने बताया कि इस मामले को विगत 14 महीने बीत चुके हैं, किंतु प्रशासन के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि घटना की सूचना स्वरूप नगर थाने में देने के पश्चात प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाई नहीं किए जाने पर निराश होकर उन्होंने मीडिया का सहारा लिया। इसके अतिरिक्त अरमापुर निवासी जयदेव कुमार के साथ भी इस तरह से धोखाधड़ी का मामला पूर्व में प्रकाश आया था, किंतु प्रशासन के द्वारा इस मामले में भी कोई कारवाई नहीं की गई। आए दिन एक्सिस बैंक के ग्राहकों के साथ घटित हो रही घटनाएं ये बयां करती हैं कि एक्सिस बैंक साइबर अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। इस तरह के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रही हैं तथा प्रशासन की निस्कृयता उनके क्रिया कलापों पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ