Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कोयला चोरी के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार।



गया, बिहार। कोयला चोरी के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार। गया काष्ठा रेलखंड स्थित गया स्टेशन यार्ड में खड़ी कोयला लोडेड मालगाड़ी से कोयला चोरी के मामले में रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बुधवा पासवान, उम्र 46 वर्ष, पिता गोपीचंद पासवान, पता धनिया बगीचा, थाना डेल्हा, जिला गया का निवासी है। जानकारी हो कि गिरफ्तार अभियुक्त आरपीएफ जवानों को देखकर भागने के क्रम में गिर गया था जिससे उसके सिर में चोट आ गई थी। आरपीएफ के द्वारा उसका इलाज कराया गया है, एवं उसके पास से कुल 5 बोरी चोरी का कोयला बरामद किया गया है, जिसकी अनुमान मूल्य करीब 2100 रुपए हैं। बता दें कि पकड़ाए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी रहा है जिसके अंतर्गत इसके विरुद्ध पूर्व में भी कोयला चोरी के मामले में दो कांड दर्ज है। इस मामले में इसके विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट गया अंतर्गत कांड संख्या 17/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ