गया, बिहार। आज दिनांक 29 जुलाई 2023 को अखाड़ा जुलूस को पूर्व निर्धारित रास्ते से निकालने के क्रम में डुमरिया थाना क्षेत्र के बलिया गांव में ढोल बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की तत्परता से विवाद की घटना को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। ढोल बजाने को लेकर हुए विवाद को डुमरिया थानाध्यक्ष द्वारा दोनो पक्षों को समझा बुझाकर विवाद को शांत कराया गया । वर्तमान में स्थिति सामान्य है। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर एसडीपीओ इमगंज तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी आवश्यक कानूनी कारवाई कर रहे है। इस विवाद के समय मौके पर मौजूद एक पुलिस पदाधिकारी को हल्की छोटे भी आई, जिसका प्राथमिक उपचार कराने के पश्चात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अपना कार्य किया जा रहा है। इस संबंध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कारवाई की जा रही है। बलिया गांव की स्थिति सामान्य है, फिर भी निगरानी रखी जा रही। विवाद मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही।
0 टिप्पणियाँ