Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व को संपन्न कराने हेतु सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से रखी जाएगी पैनी नजर - वरीय पुलिस अधीक्षक ,गया।

गया, बिहार। गया जिला अंतर्गत मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तरह के कारवाई किए गए हैं जिसके विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डीजे संचालकों समेत जिले के कुल 13083 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कारवाई की गई है, जिसमें 7 हजार से अधिक व्यक्तियों को बांड डाउन भी कराया गया है। पर्व के दौरान वातावरण शांति पूर्ण रहे इसके मद्दे नजर अनुमंडल स्तर पर कुल 15 तथा जिला स्तर पर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी, किसी तरह की अफवाह न फैले तथा उपद्रव न फैले इसके मद्दे नजर 52 साइबर सेनानियो का व्हाट्सएप ग्रुप बना कर गया पुलिस मीडिया सेल द्वारा सभी सोशल मीडिया साइट्स पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि 400 से अधिक संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां 3000 से अधिक सशस्त्र दंगा नियंत्रक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं जुलुस के दौरान उपद्रव न फैले इसके लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, तथा वीडियोग्राफर की नियुक्ति के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा आपातकाल स्थित हेतु सभी वरीय पदाधिकारीयों की संलिप्तता में प्रत्येक अनुमंडल में एक एक QRT टीम का गठन किया गया है। तथा जुलूस से पहले सीपीएफ बलों के साथ फ्लैग मार्च तथा प्रभावी गश्ती किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ