गया, बिहार। कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार। रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एपी कॉलोनी निवासी शीतल प्रसाद यादव के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए बढ़िया पुलिस अधीक्षक गया कि नहीं देश अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक गया कि नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही थी। तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन की सहायता से आरोपी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान की सहायता से आरोपी के बाराचट्टी थाना अंतर्गत होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के द्वारा बाराचट्टी थाना अंतर्गत गजराजगढ़ से आरोपी सत्येंद्र यादव पिता हुलास यादव, थाना मोहनपुर, जिला गया का निवासी है गिरफ्तार किया गया। बता दे कि पकड़ाए अभियुक्त का एक आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमें इसके विरुद्ध बाराचट्टी थाना अंतर्गत पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ