गया, बिहार। महिला संग छेड़ छाड़ के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार। बेलागंज थाना अन्तर्गत दिनांक 8 जुलाई 2023 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा यह बताया गया था कि उनके ही गांव के एक नामजद अभियुक्त के द्वारा गलत नियत से उनके घर में घुसकर उनकी बेटी को रूम में ले जाकर प्रताड़ित किया गया एवं उसके साथ गाली गलौज किया जाने लगा। मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस बल सदस्यों के द्वारा कांड के मुख्य आरोपी बिंदु मांझी पिता स्वर्गीय लक्ष्मण मांझी थाना बेलागंज जिला गया को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ