कानपुर, उप्र। विश्व हिंदू एकता समिति ने किया गंगा आरती का आयोजन। सैकड़ों लोग रहे उपस्थित। कानपुर शहर के बाबा आनंदेश्वर मंदिर में विश्व हिंदू एकता समिति के द्वारा मां गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिस दौरान भक्तों का भारी हुजूम देखने को मिला। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी की द्वारा विभिन्न स्थानों पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं, किंतु बाबा आनंदेश्वर घाट पर ऐसा आयोजन करने का अवसर उन्हें पहली बार मिला है। उन्होने गंगा आरती का आयोजन कर जनता से अपील की है कि वो प्रत्येक रविवार को गंगा आरती का आयोजन करने का प्रयास करेंगे तथा आप सभी लोग से आग्रह है की इसमें शामिल होकर आरती को भव्य बनाएं। मां गंगा के आशीर्वाद से सभी भक्तों की मनोकामनाएं जरूर पूरी होगी। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष प्रीति साहू, जिला उपाध्यक्ष गिरिजेश निगम, जिला कोषाध्यक्ष रवि साहू, जिला सचिव अंजू श्रीवास्तव, जिला सह मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, समाजसेवी अजीत कुमार, अंकित कुमार, रघु यादव, प्रकाश शर्मा, सौम्या गुप्ता, आरती बाजपेई समेत कई लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ