Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

चोरी की मोबाइल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार l



गया, बिहार। चोरी की मोबाइल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार l दिनांक 6 जुलाई 2023 को सहायक उपनिरीक्षक अविनाश कुमार संग टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल गया के द्वारा गश्ती के दौरान टेंपो स्टैंड स्थित शिव मंदिर के पास से दो व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया। पूछताछ करने पर संदिग्धों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिसके पश्चात उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 11 ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया जिसके विषय में संदिग्धों के द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल उनके द्वारा चोरी किया गया है। पकड़ाए दोनों अभियुक्तों में एक का नाम रोहित कुमार उर्फ सनी डोम, उम्र 19 वर्ष पिता पप्पू डोम, थाना कोतवाली, जिला गया का निवासी है वही दूसरा अभियुक्त संतोष कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता धारी राम, थाना अतरी, जिला गया का रहनेवाला है। बरामद दोनों मोबाइल को जप्त कर इस मामले में जीआरपी गया कांड संख्या 192/23 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ