गया, बिहार। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने गया समाहरणालय के समीप स्थित दिघी तालाब का लिया जायजा। पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य को प्रगति पर लाने का दिया निर्देश। आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को जिला पदाधिकारी द्वारा दिघी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का औपचारिक निरीक्षण किया गया। पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य वुडको द्वारा किया जा रहा। निरीक्षण के दौरान कार्यकारी एजेंसी को पार्क का पूरी तरह मेंटेनेंस रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं पार्क के पगडंडी तथा किनारे में बने मंदिर को छोड़कर शेष स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण को 5 दिन के अंदर हटाने के साथ साथ पार्क से सटे हुए बाहरी दुकानों की भी मापी करवाने एवं जांच हेतु निर्देशित किया गया। जांच के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा शाम के समय असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की बात को लेकर जिलाधिकारी एसएम द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर के स्तर से एक टीम बनाकर औचक जांच कराने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को पार्क में लगे सभी लाइट को अविलंब ठीक करवाने का निर्देश देते हुए पार्क में बने कैफेटेरिया, टॉयलेट, गार्ड रूम आदि सभी कंस्ट्रक्शन को सुसज्जित एवं सफाई करवाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यत्र तत्र झाड़ियों की सफाई गुणवत्ता से कराई जाए एवं पार्क के सुसज्जित होते ही उसमे नाव परिचालन चालू करवाई जाए। इस अवसर पर एमएलसी कुमुद वर्मा, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, वुडको के कार्यपालक अभियंता प्रदीप झा, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ