गया, बिहार। रेलवे स्टेशन गया पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान। बिना टिकट यात्रा कर रहे 284 व्यक्तियों से वसुली गई कुल 1 लाख 47 हजार 425 रुपए की फाइन। आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को रेलवे स्टेशन गया पर स्पेशल टिकट चेकिंग लाइव चलाया गया जिसमें गया के 15 टीटी समेत डेहरी व सासाराम के 15 टीटी स्क्वाड संग रेलवे सुरक्षा बल के 10 अधिकारी व बल सदस्यों के सहयोग से कुल 284 व्यक्तियों को बिना टिकट यात्रा करते पाया गया जिन से आर्थिक दंड के रुप में कुल ₹147425 का जुर्माना वसूला गया।
0 टिप्पणियाँ