गया, बिहार। जानलेवा हमला करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार। मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र का। दिनांक 11 जुलाई 2023 को मोहनपुर प्रखंड उप प्रमुख द्वारा मोहनपुर थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिस्म उनके द्वारा यह बताया गया की दिनांक 10 जुलाई 2023 को मोहनपुर प्रखंड प्रमुख संग अन्य दो साथियों के साथ वे लोग विद्यालय जांच हेतु निकले थे जिसके पश्चात विद्यालय जांच करने के उपरांत जैसे ही वे लोग घुघरी जंगल पहुंचे तो दो व्यक्तियों के द्वारा उन्हें रास्ते से अवरुद्ध कर उनकी गाड़ी को रुकवा लिया गया एवं उनके अन्य साथियों द्वारा जंगल से निकल कर उनके ऊपर जान मारने की नियत से हमला कर दिया गया। मामले की सूचना के पश्चात मोहनपुर थाने की पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के क्रम में यह पाया गया की मोहनपुर प्रखंड के प्रमुख एवं उप प्रमुख को अज्ञात लोगों के द्वारा डंडे एवं रड से बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया गया है, जिसके पश्चात पुलिस बल सदस्यों द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर भेजा गया, एवं वहां से बेहतर उपचार हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के पश्चात चिकित्सकों द्वारा दोनों की हालत सामान्य बताई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर हमलावरों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था, जिस क्रम में दिनांक 12 जुलाई 2023 को इस मामले में संलिप्त एक नामजद अभियुक्त, छोटू यादव पिता तुलसी यादव, थाना मोहनपुर जिला गया का निवासी है को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बता दें कि पुलिस के द्वारा इस मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु आश्वस्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ