गया, बिहार। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने किया बाबा दशरथ मांझी समाधि स्थल का निरीक्षण। क्षेत्र के बेहतर विकास हेतु स्पॉट पर ही किया संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया गया कि समाधि स्थल के बेहतर विकास के संबंध में निरीक्षण के दौरान पीएचईडी अभियंता को आस पास के क्षेत्र में पेयजल की समस्या पर स्थनीय मुखिया से समन्वय स्थापित कर अगले तीन दिनों में स्थान चिन्हित कर हल निकालने हेतु निर्देशित किया गया है, एवं अभियंता गंगा जल परियोजना को क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत 30 जुलाई तक करवाने का आदेश दिया गया। बता दें कि वहीं समाधि स्थल से सटकर बनाए जा रहे स्मृति भवन के संदर्भ में स्थानीय मुखिया की हिदायत पर जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियंता भवन निर्माण विभाग को 20 जुलाई से पूर्व स्मृति भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने एवं पुराने जर्जर भवनों को डिमोलिश करने का आदेश दिया गया। जानकारी हो कि जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा क्षेत्र में प्रदूषण के न बढ़ने एवं क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने हेतु 1 हजार पौधारोपण करवाने की बात कही गई है, तथा गहलौर प्राथमिक विद्यालय के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय भवन का निर्माण बेहद तेजी से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली प्रमंडल पदाधिकारी को क्षेत्र के सभी लाइट की मरम्मत करवा कर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश दिया गया। समाधि स्थल के पास सोलर युक्त लाइट लगवाए जाने पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सोलर युक्त लाइट से यह क्षेत्र और भी खूबसूरत हो गया है। गौरतलब हो कि उनके द्वारा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 9 से संध्या 5 बजे तक चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों को नियुक्त कर स्थानीय ब्लॉक हेल्थ मैनेजर स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन निरीक्षण करने हेतु भी आदेशित किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि समाधि स्थल के साथ-साथ उसके आसपास के क्षेत्र को भी बेहतर बनाया जा सके, जिसके लिए पिछले वर्ष भी कई प्रयास किए गए थे एवं इस वर्ष भी नियमित प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ