Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार झारखंड के रास्ते बिहार लेकर आ रहा था शराब।



गया, बिहार। भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार झारखंड के रास्ते बिहार लेकर आ रहा था शराब। दिनांक 20 जुलाई 2023 को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दि कि दिनांक 19 जुलाई 2023 को मद्य निषेध इकाई पटना से जिला प्रशासन गया को सूचना प्राप्त हुई जिसमे बताया गया की झारखंड के रास्ते भारी मात्रा में शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। प्राप्त सूचना के आलोक में तत्क्षण कारवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की गई, जिस क्रम में बाराचट्टी थाना के सामने जीटी रोड दक्षिणी लेन में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक ट्रक को सामने से आते देखा गया जिसे रोक कर पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम टिंकू राम पिता लड्डू राम, थाना दनऊ जिला बाडमेर राजस्थान का निवासी बताया। ट्रक की जांच करने पर उसमे अलग अलग कुल 398 कार्टून में अंग्रेजी शराब की बोतलें पाई गई। इन बोतलो में जो की करीब 3500 लीटर अंग्रेजी शराब थी को बरामद किया गया, जिसके पश्चात उसके विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ