Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

हत्या मामले का एक आरोपी गिरफ्तार। मामला परैया थाना क्षेत्र का।



गया, बिहार। हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार। मामला परैया थाना क्षेत्र का। दिनांक 19 जुलाई 2023 को परैया थाना अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे शिकायतकर्ता के द्वारा एक नामजद अभियुक्त के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए यह बताया गया था कि रात में अपने पुराने घर से नए घर की ओर जाने के क्रम में रास्ते में बच्चू यादव उर्फ संजय यादव द्वारा इनके परिवार को घेरकर मारपीट की जाने लगी जिस दौरान शिकायतकर्ता के पति को थप्पड़ मार कर गला दबा दिया गया, जिससे उनके पति के नाक एवं मुंह से खून आने लगा और उनकी मौके पर हीं मृत्यु हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष परैया एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही थी, जिस क्रम में दिनांक 20 जुलाई 2023 को कांड के नामजद अभियुक्त बच्चू यादव उर्फ संजय यादव, पिता स्वर्गीय रामसेवक यादव, जो कि थाना परैया, जिला गया का निवासी है को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ