Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

मुहर्रम को लेकर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई शांति समिति सदस्यों संग बैठक



गया, बिहार। आगामी पर्व मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में की गई शांति समिति के सदस्यों संग बैठक।आगामी पर्व मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं किसी तरह का धार्मिक उन्माद न फैले इस संबंध में जिला पदाधिकारी संग वरीय पुलिस अधीक्षक गया की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार दिनांक 24 जुलाई को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा रामनवमी तथा बकरीद की तरह ही मुहर्रम में भी शांति व्यवस्था संधारण की जाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा, एवं मुहर्रम के दिन निकाले जाने वाली जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है, अतः वहां पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति रखी जायेगी, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा जुलूस निकालने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। वहीं उनके द्वारा सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को सुरक्षा के कड़े इंताजमात रखने के लिए निर्देशित किया गया, जिसमें कर्बला जाने के रास्ते तथा कर्बला में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन आदि से निगरानी, जिला नियंत्रण कक्ष, विदियोग्राफी, तथा टोलफ्री नम्बर आदि के संबंध में निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं तथा सिविल सर्जन को पंचायती अखाड़ा समेत सभी मुख्य स्थानों पर मेडिकल टीम की नियुक्ति रखने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं असामाजिक तत्वों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जिन्हें पूर्व से लाइसेंस निर्गत किया जा चुका है केवल उन्हें ही इस वर्ष लाइसेंस निर्गत किया जाएगा तथा किसी तरह के असामाजिक तत्वों की संलिप्तता पर कठोर कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की सभी अनुमंडल तथा थाना स्तर पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित शांति समिति के सभी गणमान्य सदस्यों से मुहर्रम के संदर्भ में की गई तैयारियों का जायजा लिया गया। इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ