Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

यात्री सुरक्षा अभियान के तहत RPF और GRP ने संयुक्त कारवाई कर चोर गिरोह किया सफलता पूर्वक उद्भेदन।



गया, बिहार। यात्री सुरक्षा अभियान के तहत आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कारवाई कर चोर गिरोह किया सफलता पूर्वक उद्भेदन। 4 अभियुक्त गिरफ्तार। जीआरपी कांड संख्या 212/23 के फरार अभियुक्तों को आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर पूरे गैंग का उद्भेदन कर कांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अपराधियों में रौशन उर्फ फुकरेना उम्र 19 वर्ष, जीतू उर्फ किचक उम्र 19 वर्ष, बंटी राइटर उम्र 19 वर्ष एवं मुंगेली उम्र 19 वर्ष है। गिरफ्तार सभी अपराधी डेल्हा थाना अंतर्गत अंदर बैरागी का निवासी है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं चोरी गई सभी सामानों को भी बरामद कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ