कानपुर, उ.प्र.। हुमायूं फर वेजिटेबल ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशामकों ने पाया आग पर काबू। शनिवार की रात करीब 12:30 बजे कलेक्टरगंज थाना अंतर्गत हुमायूं फर वेजिटेबल ऑयल गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके पश्चात आग की ऊंची लपटे देख स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। आग लगने की सूचना पाते ही आस पास के क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में लगी आग के कारण आस पास स्थित होटलों में ठहरे अतिथियों एवं कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग से किसी प्रकार की कोई जानमाल के हानि की सूचना नहीं मिली है, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ