Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में 103 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई - गया, बिहार।

गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गया जिला अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 20 अगस्त 2023 को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि दिनांक 19 अगस्त 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में की गई कारवाई में कुल 103 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई जिसमें, लूटकांड मामले बांकेबजार थाना क्षेत्र से हरेंद्र यादव, बलात्कार मामले में बांकेबाजार थाना क्षेत्र से अभियुक्त वासुदेव मांझी, आर्म्स एक्ट में बेलागंज थाना क्षेत्र से लालू कुमार, रंजन कुमार, विशाल कुमार, छोटेलाल कुमार, वजीरगंज थाना क्षेत्र से राहुल कुमार, एससी एसटी एक्ट में टिकारी थाना क्षेत्र से गुड्डू कुमार, संजीत प्रसाद, एवं नागेंद्र यादव, अपहरण मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मोहम्मद तस्लीम, चोरी मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दिलखुश राज, चंदौती थाना क्षेत्र से रामप्रवेश यादव पशु क्रूरता मामले में डोभी थाना क्षेत्र से आजाद खां, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अरमान, महिला संग प्रताड़ना मामले में नीमचक बथानी थाना क्षेत्र से अनीता देवी, एवं कोठी थाना क्षेत्र से सुरेंद्र यादव की गिरफ़्तारी की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि हत्या के प्रयास मामले में बोधगया एवं निमचक बथानी थाना क्षेत्र से एक एक अभियुक्त, रामपुर, चाकंद, बुनियाद गंज, एवं महकार थाना क्षेत्र से दो दो अभियुक्त, डोभी एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र से तीन तीन अभियुक्त,तथा परैया थाना क्षेत्र से पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 84 लीटर महुआ शराब, 60 लीटर देशी शराब, एक मोटरसाइकिल एवं एक तसला बरामद कर कुल 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई हैं तथा तीन हाइवा एवं 4 ट्रैक्टर बरामद कर कुल 4 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ