Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

पितृपक्ष मेला 2023 एवं उसकी तैयारियों के संबंध में समाहरणालय सभाकक्ष गया में हुई बैठक।

संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। पितृपक्ष मेला 2023 एवं उसकी तैयारियों के संबंध में समाहरणालय सभाकक्ष गया में हुई बैठक। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने की अध्यक्षता। दिनांक 28 सितंबर 2023 से गया जिला अंतर्गत आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले के सफल आयोजन एवं यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु, विभिन्न स्तर से तैयारियां की जा रही हैं, जिस क्रम में गया जिला अंतर्गत सभी बैंक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ गया जिलाधिकारी गया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार गया में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जी डैम के निर्माण एवं घाट के विस्तार होने के कारण, इस बार अधिक संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की अधिक संभावनाएं हैं, जिस कारण से आप सभी बैंक तथा स्वयंसेवी संस्थानों को अपनी सक्रियता और भागीदारी को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता है, तथा प्रभावी तौर पर यात्रियों की सेवा में उपस्थित रहने की आवश्यकता है। वहीं बैठक में उपस्थित सभी बैंक के पदाधिकारियों द्वारा बैंक की ओर से की जा रही तैयारियों तथा सेवा कार्य से संबंधित तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसके पश्चात सभी की बातों को सुनकर जिलाधिकारी द्वारा सभी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ