कानपुर ,उ.प्र.। दिनांक 4 अगस्त 2023 को कानपुर शहर के परमट स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिवम ऑप्टिकल्स बेंगलुरु तथा कानपुर कस्मोपोलिटन लेडीज सर्कल के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 150 से अधिक मरीजों की आंखों का जांच कर, जरूरत मंडो को चश्मा भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, चेयरमैन जसरीन सलूजा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 34 वर्षों से चल रही है, तथा उनके द्वारा समय समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन कर लोगों की भलाई की जाती है। वहीं चेयरमैन अनुभव नेमानी ने बताया कि हमारी संस्था न केवल भारत अपितु विश्व के 64 देशों में काम कर रही है, उन्होंने कहा कि उनकी संस्था के द्वारा गांवों तथा निचले स्तर के अस्पतालों में व्यवस्था की पूर्ति कर लोगों के बेहतर उपचार हेतु कार्यरत रहती है, तथा उन्होंने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा बच्चों के लिए ज्यादा काम किया जाता है। इस अवसर पर चेयरमैन जसरीन सलूजा, अनुभव नेमानी, प्रीति नेमानी, तूलिका अग्रवाल, शिप्रा मेहरोत्रा, सुयश मेहरोत्रा समेत कई लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ