Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

250 साल पुराने मंदिर को ध्वस्त कर किया, मकान का निर्माण। मामला लखनपुर, कानपुर का।



कानपुर, उ.प्र.। एक सनसनीखेज मामला लखनपुर, कानपुर शहर से निकलकर सामने आया है। जहां एक ओर हो रहा है मंदिर का निर्माण वहीं दूसरी ओर प्राचीन मंदिर को ध्वस्त करा कर किया गया मकान का निर्माण। कानपुर शहर के बड़ा लखनपुर इन दिनों सुर्ख़ियों में है जहां सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर को ध्वस्त करा कर स्थानीय दबंग द्वारा अवैध रूप से मकान का निर्माण करा लिया गया है। जब एक रफ्तार समय संचार की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने की मामले की पुष्टि। सूत्रों की माने तो वहां के किसी स्थानीय दबंग जिसका नाम शिव भजन है, के द्वारा अवैध रूप से अपने जमीन के साथ साथ मंदिर के जमीन को भी बेच दिया गया है, जिसे किसी राम प्रकाश नाम के व्यक्ति द्वारा खरीदा गया, तथा मंदिर को तोड़कर उस पर मकान बनवा लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि मंदिर की मूर्तियों को वहीं दफना कर उसके ऊपर शौचालय का निर्माण खरीददार के द्वारा कराया गया है। जहां एक और योगी सरकार पूरे उत्तर प्रदेश को मंदिरों की सौगात भेंट कर रही है, वहां इस तरह के मामले कहीं न कहीं सरकार के क्रिया कलापों पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ