कानपुर, उ.प्र.। कानपुर शहर के मंधना स्थित एक गांव कछियाना के पेम पंचायत का है, जहां ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन कर मीडिया के सामने अपनी मांगों को रखते हुए गांव के प्रधान पर शिकायत न सुनने एवं पंचायत अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं की भी पूर्ति न करने का आरोप लगाया गया है। मीडिया से मुखातिब होकर ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं न मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हर घर नल योजना, जल जीवन मिशन इत्यादि के तहत पाइपलाइन बिछाया जा रहा है किंतु गांव में खुदवाए जा रहे नाली में पाइप डालकर उसने मिट्टी का भराव ना कराए जाने के कारण उन्हें आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण आए दिन छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों की माने तो लगभग 10 वर्षों से सड़क नाली और बिजली के खंभों का कोई कार्य नहीं हुआ है, लोगों को दूरदराज से केबल के जरिए बिजली लाना पड़ता है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने अपने बयान में बताया कि नालियों की 1 साल से सफाई नहीं हुई है तथा इधर-उधर कूड़े का ढेर लगा रहता है, प्रधान जी के द्वारा एक डस्टबिन तक नहीं रखवाया गया है। नालियों की साफ सफाई ना होने के कारण नाली जाम रहती है जिस वजह से गलियों एवं सड़कों में जलजमाव बना रहता है। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने कई बार गांव के प्रधान समेत उच्च पदाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया है किंतु अबतक कोई कारवाई नहीं की गई है। अंत में थक हार कर उन्हें मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ